server kya hai ? आज हम बात करेंगे server की। अपने बहुत बार सुना होगा sever fail है ,
server down हो गया , server busy है। अपने बैंको में बहुत बार सुना होगा money transfer
नहीं हो पायेगा क्योकि server fail है। ये problem खास कर competitive exam या job
form भरते समय आती है। क्योकि एक website पर हज़ारों लाखो लोग एक साथ
उस website पर होते है , इसीलिए server down , server busy जैसी problems आती है।
आखिर ये server होता क्या है। internet की दुनिया में चारो तरफ घीरे data से , अब हमे चाहिए
की कोई data को serve करे , अब हम इंसान तो नहीं कर सकते ,
इसके लिए चाहिए हमे machines (server ). अब हम आगे detail में जानेंगे Server क्या है।
Server क्या है ? What is Server ?
![]() |
Server क्या है |
Server एक Program हो सकता है या एक Computer , एक hardware device ,
एक Software भी हो सकता है। जिसे computer में load किया जाता है
ताकि वे दूसरे computers को data और information भेज सके। server का काम है
internet users को सेवा देना यानि हम जो भी जानकारी web browser में search करते है
उस जानकारी को हम तक पहुँचाना। यह काम होता है server का
जैसे हम कोई website open कर रहे है , या YouTube देख रहे है
किसी को Email कर रहे है। उसका data कही न कही किसी data center (server) में save है।
" हम internet पर जो भी search करते है जो भी data हमे show होता है। वह किसी न किसी
data center में save होता है "
data center में save होता है "
Google दुनिया का सब से बड़ा Search engine है हम जो भी data information चाहते है
Google से हासिल कर सकते है। google भी हमे data अलग-अलग websites के
web server से ला के देता है।
Google से हासिल कर सकते है। google भी हमे data अलग-अलग websites के
web server से ला के देता है।
Server काम कैसे करता है ?
![]() |
Server कैसे काम करता है |
अब बात करते है server काम कैसे करता है। मैं आपको एक Example से बताती हूँ
मान लीजिये आपको कुछ information search करनी है google पे ,आप web browser
पर गए। google open किया search box में लिखा आपको जो चाहिए (for ex - Server kya hai )
ये एक request के रूप में उत्पन्न हो जाता है। और ये request internet के ज़रिये Server
पर चला जाता है जहाँ सारा data store है , वहा पर server आपके द्वारा request किये गए
data को खोज कर result के रूप में आपके device में भेज देता है।
अगर हम खुद की website बनाते है तो आपको rent पर server लेना होता है।
जैसे Godaddy , Bluehost , Hostgator और भी बहुत सारी websites है आप जहाँ से
server rent ले सकते हो जिसे हम Web hosting कहते है। वहाँ आपको अलग -अलग
capacity के server मिल जाते है। वहाँ सारी Details होती है .
जैसे Godaddy , Bluehost , Hostgator और भी बहुत सारी websites है आप जहाँ से
server rent ले सकते हो जिसे हम Web hosting कहते है। वहाँ आपको अलग -अलग
capacity के server मिल जाते है। वहाँ सारी Details होती है .
Server बहुत type के होते है , चाहे Database server हो , या Simple file server ,
communication server , Application server सभी अपने -अपने लिए काम करते है।
अगर मैं बात करती हूँ एक Server Grade hardware की तो काफी अलग होता है
हमारे traditional computer से ,
communication server , Application server सभी अपने -अपने लिए काम करते है।
अगर मैं बात करती हूँ एक Server Grade hardware की तो काफी अलग होता है
हमारे traditional computer से ,
मान लो आपके घर वाले computer में कुछ problem हो जाये तो restart
करने में क्या फर्क पड़ता है। पर सोच कर देखिये जहाँ पुरे internet की Backbone है।
वहाँ कुछ हो जाये तो सब गड़बड़ हो जायेगा। इसीलिए यहाँ जो hardware काम में
लाया जाता हो वह काफी High Quality का होता है। और memory भी काफी High Grade
की होती है। और processor भी काफी अलग टाइप के होते है। hardware storage
भी काफी अलग variety के होते है और जायदा Durable भी।
करने में क्या फर्क पड़ता है। पर सोच कर देखिये जहाँ पुरे internet की Backbone है।
वहाँ कुछ हो जाये तो सब गड़बड़ हो जायेगा। इसीलिए यहाँ जो hardware काम में
लाया जाता हो वह काफी High Quality का होता है। और memory भी काफी High Grade
की होती है। और processor भी काफी अलग टाइप के होते है। hardware storage
भी काफी अलग variety के होते है और जायदा Durable भी।
such a great article mam bahut acha likhe hai aap
ReplyDeletewow great article sarab jeet ji
ReplyDelete